संदीप खाबिया बने प्रांतीय सेवा प्रमुख
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद का प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह महाकाल  की नगरी उज्जैन मे रविवार को आयोजित किया गया। मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह में रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी,  (सेन्द्रल रीजन), विशेष अतिथि सुनील  सिंहल, रीजनल सेक्रेटरी (सेवा) , शांतिलाल चपलेात (प्रान्तीय संरक्षक), प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, प्रांतीय महामंत्री घनश्याम पोरवाल की उपस्थिति मे एड्वोकेट संदीप खाबीया नीमच ने प्रांतीय सेवा प्रमुख का दायित्व ग्रहण किया। प्रांतीय सेवा प्रमुख ने बताया कि भारत विकास परिषद  ऐसी समाजसेवी संस्था है, जहां पद नहीं, सेवा की भावना को लेकर  लोग जुड़ते हैं एवं परिषद के संस्कारिक मूल्य एवं सेवा की भावना को लेकर लोग सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

प्रेस नोट