दडोली में पाईप लाईन का कार्य पूर्ण, अब कोई समस्‍या नहीं-महाप्रबंधक जल निगम
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत ने बताया कि नीमच से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में गत दिनों ग्राम दडोली में पाईल लाईन डालने का कार्य ठीक से नहीं होने से परेशानी के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी। जिसका एस.क्‍यू.सी.की टीम व्‍दारा निरीक्षण किया गया, जिसके अनुसार नीमच सिंगोली मार्ग पर पेयजल हेतु लाईन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है। जगह की उपलब्‍धता अनुसार शोल्‍डर छोडकर लाईन बिछाई जा रही है। खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी के कारण धूल उडने की शिकायत प्राप्‍त हुई है, जिस हेतु पानी के टेंकर से छिडकाव किया  गया है। वर्तमान में उक्‍त स्‍थान पर कार्य पूर्ण किया जा चूका है, उक्‍त स्‍थान पर अब कोई किसी तरह की समस्‍या शेष नहीं है।

प्रेस नोट