भारत विकास परिषद शाखा नीमच का दायित्व ग्रहण समारोह आज
logo

REPORTER:
Desk Report


  • अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल अपनी नवगठित कार्यकारिणी के साथ नए सत्र के लिए शपथ लेंगे

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच का सत्र 2024 -25 के लिए गठित नवीन पदाधिकारीयों  का दायित्व ग्रहण समारोह आज दिनांक 2 मई गुरुवार शाम 7:30 बजे से सुंदरम मैरिज गार्डन पर रखा गया है। नवीन सत्र के लिए अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल ,कोषाध्यक्ष सतीश गोयल अपनी नवगठित कार्यकारिणी के साथ नए सत्र के लिए शपथ लेंगे और दायित्व ग्रहण करेंगे। मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री हुकुमचंद सावला( पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष- विश्व हिंदू परिषद),  कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्री प्रदीप अग्रवाल ( पूर्व रीजनल महासचिव मध्य क्षेत्र) करेंगे  व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुनील सिंहल ,(रीजनल सेक्रेटरी, (सेवा), मध्य क्षेत्र ) व शपथ अधिकारी के रूप में श्री प्रदीप चोपड़ा  ,जावद (प्रांतीय अध्यक्ष मध्य भारत पश्चिम प्रांत ) उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।

प्रेस नोट