विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार आज विभिन्न गांवों में करेंगे जनसंपर्क
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री सुधीर गुप्ता के समर्थन में नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार आज 25 अप्रैल, गुरूवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करेंगे। जानकारी के अनुसार विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार जनसंपर्क की शुरुआत सुबह 9.00 बजे रावतखेड़ा से करेंगे। इसके बाद सुबह 10.00 बजे चौथखेड़ा, सुबह 11.00 बजे जमुनिया खुर्द, सुबह 12.00 बजे कानाखेड़ा, दोपहर 1.00 बजे बिसलवास बामनिया, दोपहर 3.00 डसानी, शाम 4.00 पिपलिया नाथावत, शाम 5.00 धनेरिया खुर्द और शाम 06.00 मेलकी में जनसंपर्क करते हुए लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को विजयी बनाने की अपील करेंगे। विधायक दिलीपसिंह परिहार के इस दौरा कार्यक्रम में उनके साथ विधानसभा प्रभारी संतोष चौपड़ा, विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, महामंत्रीगण सहित सभी जनप्रतिनिधि, सभी पार्टी पदाधिकारी सभी साथ रहेंगे।

प्रेस नोट