मोदी जी, क्या बिना पाकिस्तान के चुनाव नहीं लड़ सकते- ई नवीन कुमार अग्रवाल
logo

REPORTER:
Desk Report


- विपक्ष और भारतीय सेना का मनोबल ऐसा है की एक देश के दो टुकड़े कर दिए 

नीमच/मंदसौर। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के छापो से जो डर गया वो भाजपा में जाकर बेगुनाह सबित होकर पवित्र हो गया और जो इनके जुल्मो से नहीं डरा वो निर्दोष होते हुए भी जेल की सलाखों के पीछे चला गया ,बाकी बचा विपक्ष चुनाव  न लड़े तो उसका बैंक खाता अस्थाई रूप से बंद कर दिया ,रही सही कसर जो न विपक्ष में है न पक्ष में उस आम जन को धर्म ,हिन्दू मुस्लिम ,पाकिस्तान के नाम से डराकर 400 का लक्ष्य हासिल करने का प्लान बना लिया  ? वाह मोदीजी वाह इसको कहते है 56 इंच का सीना जो काम के नाम से वोट मांगने पर घबराता है और जब अपने ही देश पंजाब जाता है तो डर  जाता है इसे कहते है 56 इंच का सीना  ,लम्बे समय अंतराल से जलते हुए  मणिपुर में जाने से घबराता है इसे कहते है 56 इंच का ,सीना, चीन का नाम लेने से डरता है इसे कहते है 56  इंच का सीना  उक्त कटाक्ष करते हुए आप के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने मोदी जी और उनकी  टीम  से पूछना चाहा है की क्या आप बिना हिन्दू मुस्लिम किये और पाकिस्तान का नाम लिए बिना लोकसभा का चुनाव नहीं  नहीं लड़ सकते ?

अग्रवाल ने कहा की देश में लोकसभा चुनावी रण में मोदीजी और उनकी टीम निरंतर पिछले दस सालो का हिसाब देने की जगह मात्र  धर्म , हिन्दू - मुस्लिम , पाकिस्तान  और भ्रष्टाचार के नाम से वोट  मांग रहे है विकास के  नाम पर नहीं और रही बात भ्रष्टाचार की तो अभी अभी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसबीआई के एलेक्ट्रल बांड ने सब पोल खोल कर रख दी की किस प्रकार से भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर खरबों रुपयों का असंवैधानिक रूप से कम्पन कंपनियों और व्यक्तियों को   डरा धमकाकर चंदे के रूप में अप्रत्यक्ष   रूप से  खुला भ्रष्टाचार कर दिया , और तो और  भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर बेगुनाह साबित भी कर दिया। 

अग्रवाल ने कहा की मोदी जी  पुलवामा कांड का अभी तक खुलासा क्या जाँच एजेंसी भी बना नहीं पाए और डंका बजने की बात कर रहे हो , मजबूत हाथो की  बात कर रहे हो  आप भूल जाते हो पंजाब में बुलेट फ्रूफ गाड़ी में बैठकर  सेंकडो अंगरक्षकों के साये में होने पर और अपने ही समर्थको के साथ होने पर भी यह कहना पड़ता है की मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना की में बचकर आ गया  और एक पीद्दे  से देश पाकिस्तान के नाम  पर भोली भाली जनता को डराकर  वोट मांग रहे हो और चीन का नाम लेने से डरते हो जिसने हजारो मिल तक भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर लिया उसका नाम  तक नहीं लेते हो और डंका बजने की बात करते हो मजबूत हाथो में देश होने की बात करते हो ?

अग्रवाल ने कहा की दमोह में मोदीजी ने विपक्ष के ऊपर निशाना साधा है की देश मजबूत हाथो  में है कमजोर हाथो में नहीं और वोट नहीं देंगे तो कमजोर हाथो में चला जाएगा  तो में याद दिलाना चाहता हु मोदीजी 1971 में इसी विपक्ष की सरकार ने  भारतीय  सेना के अदम्य साहस और युद्ध कौशल के चलते उसी पीद्दे से देश  पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश बना दिया था और आप तो उसी पडोसी देश के पास बीना  बुलाये बिरयानी खाने चले गए थे दूसरी और पठानकोठ बेस पर आपने ही पाकिस्तानी  जाँच एजेंसियों को देश में पहली बार जाँच  करवाने की अनुमति दे दी थी और आप विपक्ष को  कहते हो की हम कमजोर है मोदी जी हम दिल में देशभक्ति की आग जलाये चलते है  और इसीलिए आपके जुल्मो से न डरते है न डरेंगे और न  जेल जाने से डरते है। 

अग्रवाल ने कहा की मोदी जी आपको और आपकी टीम को खुली चुनौती है की अगर आपने पिछले दस सालो में कोई कार्य किए हो , युवाओं को रोजगार दिया हो , महंगाई कम की हो , स्कूल बनाया हो , अस्पतालों की व्यवस्था ठीक की हो ,देश में भाईचारा स्थापित किया हो , धरातल पर भ्रष्टाचार कम किया हो तो उसका गुणगान कर वोट मानगो महज धर्म ,हिन्दू मुस्लिम, पाकिस्तान के नाम से नहीं ?

प्रेस नोट