श्री नागेश्वर ख़ाकरदेव महाराज मन्दिर जावी में हवन, पूजन के बाद वाड़ी विसर्जन सवारी शोभायात्रा निकली.... पढ़े पूरी खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


  • श्री ख़ाकरदेव महाराज मन्दिर के पंडाजी लक्ष्मीनारायण धनगर के मुख से देव ने की भविष्यवाणी....

जावी । चैत्र नवरात्रि के नौं दिवस पूजन अर्चन, पाठ के बाद नवमी को रात्रि में हवन हुआ और दशमी को प्रातः 11 बजे श्री नागेश्वर (ख़ाकरदेव) महाराज मन्दिर जावी से वाड़ी विसर्जन की सवारी (शोभायात्रा) मंदिर पर उपस्थित देवताओं की साक्षी में नगर भ्रमण के लिये निकली। सवारी कमल सरोवर स्थित नागेश्वर मन्दिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः कमल सरोवर पर पहुँची, जहां देव सेवकों द्वारा कलश का पूजन अर्चन सरोवर के तट पर किया ओर सभी देवताओं की उपस्थिति में कमल सरोवर के जल में खड़े होकर श्री नागेश्वर ख़ाकरदेव महाराज के पंडाजी लक्ष्मीनारायण धनगर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उतरते ज्येष्ठ की सप्तमी से बारिश शुरू हो जाएगी, 20 दिन तक फसल (रुके) खराब नही हो, ऐसी बारिश हो तो ही बोवनी करना। लगते आषाढ़ की पंचमी को बारिश (वांवणी) होगी। तीसरी बारिश (वांवणी) श्रावण की पंचमी को होगी। खेड़ा देवता पूजते रहना सुख शांति रहेगी। बीमारियों का प्रकोप रहेगा, धर्म में आस्था रखना देवों को समय समय पर सुमिरन करते रहना। परेशानियों और बीमारियों में आराम रहेगा। दो ओलावृष्टि होगी और तीन पाला गिरेगा। धर्म पुण्य की जहां जहां निष्ठा रहेगी वहां जमाना अच्छा होगा। दुःख में देव सुमिरन सभी करते है सुख में भी देवों का सुमिरन करना चाहिये नवरात्रि व अन्य उत्सवों में मन्दिरों के प्रति आस्था रखते हुए सभी को मन्दिरों पर आना चाहिये। भविष्यवाणी के पश्चात पाती विसर्जित कर सभी देव सेवक मन्दिर पर पधारें और श्री ख़ाकरदेव महाराज के पंडाजी ने आरती की ओर उपस्थित सभी ग्रामवासियों, माताओं, बहिनों को ज्वारे वितरित किये। उक्त जानकारी दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

धर्म एवं संस्कृति