गंगादीन अखाड़ा के सदस्यों ने थाना प्रभारी का स्वागत किया
logo

REPORTER:
Desk Report


रिपोर्ट - हबीब राही
जावद। जावद नगर में अमन शांति बरकरार रहे इस पर जावद टिआई जितेंद्र वर्मा और उनकी टीम पूरी तरह से मुस्तैद हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार जावद थाना प्रभारी श्री वर्मा के नेतृत्व में नगर के नागरीको के जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिनकी मोनिटरिंग स्वयं जितेंद्र वर्मा अपने चेंबर में कर रहे हैं, इस पहल से नगर में अपराध पर शिकंजा कसा जाएगा और अपराध बंद हो जाएंगे।
       मिली जानकारी अनुसार नगर में ईद उल फितर का त्यौहार शांति पूर्वक मनाए जाने पर एवं नगर में पुलिस प्रशासन की सुचारू व्यवस्था करने पर गंगादीन अखाड़ा के उस्ताद राजू मंसूरी, खलीफा टीपू रहमानी एवं सदस्यों ने नवागत थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा (टी आई) का सांफा व माला के साथ स्वागत किया और पुलिस प्रशासन की पूरी मदद करने को कहा।
इस मौके पर राजू मंसूरी, टीपू रहमानी, रईस एहमद रहमानी, एजाज रहमानी, जाकिर रहमानी, अबरार रंगरेज, अरबाज (बिट्टू) पठान एवं समाजसेवी हबीब रही मौजूद थे।

प्रेस नोट