सांसद की निष्क्रियता का परिणाम, नीमच शहर में सैंकड़ों परिवार पीएम आवास से वंचित- मोनू लोक्स
logo

REPORTER:
Desk Report


- 2 साल से पेंडिंग है आवेदन, पीएम ने गरीबों को सपने दिखाकर बंद की योजना

नीमच। सांसद सुधीर गुप्ता की निष्क्रियता का परिणाम है कि नीमच शहर में सैंकड़ों परिवार पीएम अवास योजना से वंचित है। नगरपालिका कार्यालय में 2 साल से लोगों के आवेदन पैडिंग है, पर गरीबों को आवास का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना को बंद कर दिया है, जिसके कारण कई परिवार अपने कच्चे मकानों को उजाड़ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
यह आरोप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने लगाया है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता को दिन में सपने दिखाए थे कि हर गरीब के पक्के आवास का सपना सच हो गया, लेकिन विडंबना यह है कि 2 साल पहले केंद्र सरकार ने गुपचुप तरिके से योजना को बंद कर दिया और प्रदेश सरकार के माध्यम से नगरीय निकायों को निर्देशित कर दिया कि नए आवेदन नहीं, पर दिक्कत यह है कि जो आवेदन नपा में लंबित है और जो लोग आवास स्वीकृत होन के बाद आवास निर्माण की राशि मिलने की आस में अपने हाथों से ही अपने आवास उजाड़ चुके हैं, वे नपा कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है, उन्हें नपा के अधिकारी एक ही बात कह रहे हैं कि अनुमोदन के लिए सूची कलेक्टर कार्यालय भेजी गई थी, अब तक आई नहीं। पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने कहा कि नीमच से लेकर दिल्ली तक भाजपा की त्रिपल इंजन सरकार है। बावजूद गरीबों आवासहीन परिवारों जज्बातों से भाजपा खिलाड़ कर रही है।

सांसद की निष्क्रियता के कारण नहीं मिल रहा आवास का लाभ-

एक तरफ सांसद सुधीर गुप्ता अपने भाषणों में बड़ी-बड़ी डिंगे हांकते हैं कि उन्होंने ये करा दिया, वो करा दिया। संसद बड़े-बड़े भाषण देकर सांसद रत्न का पुरस्कार भी ले रहे हैं, लेकिन नीमच शहरी क्षेत्र में गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के मामले में सांसद की सक्रियता फिसड्डी साबित हो रही है। सांसद सुधीर गुप्ता सक्रिय न हो निष्क्रिय सांसद है, जिसके कारण अब नीमच नगर के सैंकड़ों के परिववार पक्के आवास सपना धुमिल होता जा रहा है।

प्रेस नोट