पूर्व विधायक श्री पटेल नीमच जिले के प्रभारी समन्वयक नियुक्त
logo

REPORTER:
Desk Report


  • लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बनाए गए प्रभारी समन्वयक
  • लोकसभा चुनाव के संदर्भ में काँग्रेसजनों के बीच समन्वय स्थापित कर काँग्रेस को विजयी बनाने में योगदान की जिम्मेदारी

नीमच। मध्यप्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल को मंदसौर - नीमच लोक सभा चुनाव के संदर्भ में नीमच जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी समन्वयक नियुक्त कर काँग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को विजयी बनाने में प्रभावी योगदान की जिम्मेदारी सौंपी हैं।

उल्लेखनीय है कि , नीमच - मंदसौर संसदीय क्षेत्र को भाजपा का ग़ढ़ बताया जाता है और वर्ष 2014 और 2019 के दोनों चुनाव इस क्षेत्र में काँग्रेस  बड़े अंतर से हारी थी । भाजपा ने वर्ष 2024 के चुनाव में वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है । काँग्रेस ने खाचरौद - नागदा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को उम्मीदवार घोषित किया है ।

प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस क्षेत्र में काँग्रेस के चुनाव अभियान के प्रभावी संचालन हेतु संसदीय क्षेत्र के मंदसौर जिले के लिए मीनाक्षी नटराजन और नीमच जिले के लिए पूर्व मंत्री नरेंद नाहटा को प्रभारी बनाया है । इसी तारतम्य में  नीमच जिले में काँग्रेस के अभियान को और अधिक प्रभावी ढ़ंग से संचालित करने के लिए अब पूर्व विधायक एवं नीमच जिला काँग्रेस अध्यक्ष रहे अनुभवी संगठक नंदकिशोर पटेल को नीमच जिले का प्रभारी समन्वयक नियुक्त किया गया है ।

प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नियुक्ति पत्र में श्री पटेल से आग्रह किया है कि , नीमच जिले की जावद , नीमच और मनासा विधानसभा क्षेत्र में सभी काँग्रेस जनों और चुनावी अभियान की  गतिविधियों में प्रभावशाली समन्वय स्थापित कर इस क्षेत्र में काँग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को विजयी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें ।

नियुक्ति के संदर्भ में श्री पटेल ने कहा कि , काँग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने के साथ ही वह नीमच विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर प्रचार अभियान में सक्रिय हो गये थे । अब पार्टी नेतृत्व ने जो नई जिम्मेदारी सौंपी है उस का पूर्ण समर्पण से निर्वाह करने का प्रयास करेंगे और जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में काँग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।

प्रेस नोट