डॉ. रीना रवि मालपानी द्वारा लिखित कविता लोकसभा चुनाव 2024
logo

REPORTER:
Desk Report


लोकसभा चुनाव 2024

  • हो गई 18 वीं लोकसभा गठन 2024 की तैयारी।
  • देशहित में मतदान करने की है अब ज़िम्मेदारी॥
  • कार्यों के सही विश्लेषण की है अब निर्णायक भूमिका।
  • देश के विकास को दृष्टिगत रख करेंगे समीक्षा॥
  • भ्रामक जानकारी का नहीं करें कोई प्रचार-प्रसार।
  • आचार-संहिता के नियमों के अनुरूप हो व्यवहार॥
  • मतदान के अधिकार का करेंगे सही उपयोग।
  • भारत में उत्तरोत्तर उन्नति का करना है निरंतर योग॥
  • संकीर्ण विचारधारा से ऊपर हो राष्ट्रहित सर्वोपरि।
  • प्रत्येक क्षेत्र में जोड़ना है हमें नवीन आयामों की कड़ी॥
  • भारत की एकता और अखंडता को रखना है संरक्षित।
  • तुच्छ मानसिकता से नहीं होना है प्रभावित॥
  • नवीन विचारधारा एवं सोच को करना है सम्मिलित।
  • उन्नयन के नवीन पुष्प करने है देश में पल्लवित॥
  • हमारा मतदान करेगा देश के विकास की दिशा निर्धारित।
  • शत-प्रतिशत मतदान से होगा सभी का हित सुरक्षित॥
  • लोकसभा चुनाव के परिणाम पर रहेगी सभी देशों की नजर।
  • डॉ. रीना कहती, मताधिकार के उपयोग में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर॥

डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)

 

प्रेस नोट