इन्दिरा नगर में कुत्तों का आतंक, चार को बनाया शिकार
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। शहर के इन्दिरा नगर में बीते कई दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है राह चलते लोगो को काटने दौड़ रहे है, उनसे बचे गये तो खुद की किस्मत नहीं तो दुर्घटना होना तय है ही फिर तो उसके बाद रेबीज से बचने के लिये इंजेक्शन लगाने हेतु दौड़ लगाओं। कुत्तों का आतंक बड़ने के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदारों पर कोई झूं तक नहीं रेंग रही है। नगरपालिका के द्वारा कुत्तों के प्रति बरती जा रही नरमी से लगता है कि उन्हें आमजन की समस्या से कोई लेना देना नहीं चाहे निर्दाेष की जान ही खतरे में क्यों ना आ जाये?

इस संबंध में वार्ड नं. 07 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने बताया कि इन्दिरा नगर विस्तार में बीते दिनो ंआवारा कुत्तों ने चार लोगो को अपना शिकार बनाया। रहवासी स्वयं की रक्षा कर रहे है। इन्दिरा नगर में कुत्तों के काटने की घटना के बाद क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को इससे अवगत करवाया लेकिन उनके द्वारा आज दिन तक आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाही नहीं करवाई है। इस सम्बन्ध में मुकेश पोरवाल ने कहा कि नपा के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी कम्बल ओड़ के गहरी नींद में सोये हुए है आमजनता परेशान हो रही है, शायद उन्हें किसी बड़ी घटना का इंतजार है? समय रहते हुए नपा को गंभीरता बरत कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाही करना चाहिये।

प्रेस नोट