अब कहां से होगी पानी की निकासी, कुंभकर्णी नींद में नपा अधिकारी जो आसान काम को भी बना देते है पैचीदा, नपा की लापरवाही का नतीजा बारिश में फिर से बदतर होंगे हालात
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। शहर में जानबूझकर समस्या पैदा करने वाला विभाग देखना हो तो नगरपालिका चले आईये यहां कुछ अपवाद रूपी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा समस्या की जानकारी होने के बाद भी ऐसे हालात पैदा किये जाते है जिससे भविष्य में आमजनता को परेशान होना ही पड़ता है। कई ऐसी समस्याएं होती है जो आसानी से हल हो सकती है उसको भी पेचीदा बनाने का काम नगरपालिका में बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है जिसके कई उदाहरण शहर में देखने को मिल जायेंगे।
ऐसी ही आसानी से हल होने वाली समस्या को पेचिदा बनाने का काम किया है नगरपालिका में बैठे उपयंत्री ओपी परमार व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने। यहां बात करें वार्ड नं. 08 के  अंतर्गत आने वाले शगुन रेसीडेंसी व क्लासिक क्राउन कॉलोनी की तो यहां एक माह पूर्व सीसी रोड़ निर्माण हुआ है। यहां जब सीसी रोड़ निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी तब क्षेत्र के जागरूक रहवासियों ने बारिश के पानी की निकासी हेतु सीसी रोड़ से पहले नपा अधिकारी से दोनो और नाली निर्माण करने की बात कही थी लेकिन ढीढता की सारी हदे पार कर चुके ओपी परमार पर इसका कोई असर नहीं हुआ और तत्समय उन्होंने यह कहकर की सीसी रोड़ बनने के बाद नाली निर्माण किया जायेगा इतिश्री कर ली थी। आज एक माह से अधिक होने आया है लेकिन अभी भी नाली निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जबकि बारिश में दो माह शेष बचे है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के जागरूक लोगो ने चर्चा में बताया कि हर बारिश में इस क्षेत्र के हालात बद से बदतर हो जाते है जिसकी जानकारी नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित उनके प्रतिनिधि व नपा अधिकारियों,कर्मचारियों को बखूबी पता है। हर बारिश में यहां पानी की निकासी नहीं होने से तालाब बन जाता है जहां से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन हो जाता है ऐसे में रहवासियों को बारिश के रूकने तक इंतजार करना पड़ता है और अधिक आवश्यकता होने पर यदि इस मार्ग से कही जाना पड़ता  है तो जान हथेली पर लेकर पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है क्यों कि जहां पानी एकंित्रत होता है वहां बिजली के खंबे भी लगे हुए है और जहरीले जानवरों का डर भी बना रहता है। नपा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को रहवासियों ने आगाह करते हुए कहा कि समय रहते नाली निर्माण करवाये यदि बारिश  पूर्व नाली निर्माण नहीं हुआ और फिर से हालात बदतर हुए तो उसके जिम्मेदार नपा के अधिकारी कर्मचारी होंगेऔर उन्हें रहवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।

प्रेस नोट