सिंगोली में श्रद्धापूर्वक मनाया गया दशामाता पर्व, महिलाओ ने पीपल के वृक्ष की पूजा कर अपनी ओर अपने परिवार की खुशहाली की करी कामना ...... पढ़े पूरी खबर प्रदीप जैन कलम से
logo

REPORTER:
प्रदीप जैन


सिंगोली । आज गुरुवार को सिंगोली में दशामाता का पर्व महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक एवं बड़े हर्षोल्लास से मनाया।महिलाओं द्वारा पीपल माता का पूजन कर दशामाता की कथा का वाचन किया।सभी महिलाओं द्वारा दशामाता से सबको निरोगी रखने बीमारियों और दरिद्रता से निजात पाने एवं अपने अपने घर की सुख शान्ति की प्रार्थना करते हुए पीपल के वृक्षों की पूजा की गई।सिंगोली कस्बे में अलग अलग स्थानों पर महिलाओं द्वारा बहुत उत्साहपूर्ण वातावरण में दशामाता का पूजन किया गया।गुरुवार को नगर के अलग अलग इलाकों में सुबह से ही महिलाओं का लाल-पीले वस्त्रों से सजधजकर पूजन सामग्री की थाली हाथों में थामे पूजा करने के लिए अपने अपने घरों से निकलकर पूजा स्थल तक जाने और पूजा स्थलों से घरों तक आने जाने का सिलसिला चलता रहा।उल्लेखनीय है कि दशामाता की पूजा के दौरान महिलाओं द्वारा बेल नाम का पीले रंग का धागा गले में धारण करने की परम्परा का भी निर्वाह किया गया।इस दौरान गुरुवार की दोपहर नगर के एक पूजा स्थल पर मन्जूदेवी रजनाती,सन्तोष शर्मा, शान्तिबाई, लीलाबाई, कंकूबाई, पुष्पादेवी, कमलादेवी, रुक्मणीदेवी, दीपशिखा एवं कृष्णादेवी सहित कई महिलाएँ उपस्थित थी।

धर्म एवं संस्कृति