मोदी जी जिनके अपने घर शीशे के वो निर्दोषों पर पत्थर नही फेंका करते 
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। वर्तमान में चुनावी माहौल में मोदी जी जगह जगह चुनावी रैलियां संबोधित कर रहे है और दस साल के विकास के नाम पर विपक्षी नेताओं को जेल भेजने का और उन्हें भ्रस्टाचारी बताने का एकमात्र असफल प्रयास कर अपनी दस साल की उपलब्धि बता रहे है और 38 दलों के गठबंधन एनडीए को वोट देने का आह्वान कर रहे है , लेकिन मोदी जी यह भूल जाते है की जिन्हे वो भ्रस्टाचारी बता रहे है उन्हें मात्र अपने चुनावी लाभ के लिए ईडी का गलत उपयोग कर बिना सबुत के जेल भेजा गया है और दूसरी और विश्व का सबसे बड़ा घोटाला अभी अभी सुप्रीम कोर्ट ने इलोक्ट्रोल बांड के रूप में उजागर किया है जिसमे जग जाहिर है की भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओ के दम पर डरा धमकाकर करोड़ो अरबो  रूपये का चंदा लिया है और उसके बाद भी शर्म करने की जगह बड़ी बेशर्मी से विपक्षी नेताओ को भ्रस्टाचारी बता रहे हो और कह रहे हो की मैंने सब भ्रस्टाचारी  नेताओ को जेल भेज दिया है तो यह क्यो नहीं कहते की अजित पंवार , जिंदल , जगमोहन रेड्डी जैसे सेंकडो भ्रस्ट नेताओ को स्वयं ने पहले आरोप लगाए और उन्हें बाद में डरा धमकाकर विपक्ष खतम करने  के लिए भाजपा में शामिल कर वाशिंग पाउडर से धोकर पाक साफ कर ईडी और सीबीआई की जाँच में क्लीन चित दे दी। और जब वह सब भाजपा में ज्वाइन हो गए तब आपको भ्रष्टाचारी नेता नहीं लगे मात्र विपक्ष के ऊपर  ही अपने पद का दुरुपयोग कर निशाना साध रहे हो उक्त कटाक्ष करते हुए आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने मोदी जी से कहा है की मोदी जी पहले इलेक्ट्रॉल बांड का अपने ऊपर लगा दाग  धो लीजिये फिर दूसरों के ऊपर  दाग लगाने का कार्य कीजिये , जनता अब समझदार हो चुकी है वो आपके झुमलो में नहीं आने वाली है। . और यह कहावत तो आपको भी  मालूम होंगी की जिनके अपने घर शीशे के वो निर्दोषो  पर पत्थर नही फेंका करते ?

अग्रवाल ने कहा की विपक्ष को ख़त्म करने  के उदेश्य से 2018 में ईडी को विशेह शक्तिया देकर बिना सबूत के किसी को भी गिरफ्तार करने की जो खुली छूट दी गई है उसकी ही परिणीति है की आप विपक्ष के नेताओ को डरा धमकाकर जो डर  जाता है भाजपा ज्वाइन कर लेता है और जो आपकी तानाशाही  से नहीं डरता उसको आप जेल भेज देते है और फिर कहते है की भ्रस्टाचारीयो को जमानत भी नहीं मिल रही है तो आपको याद दिला दू की अब तो आप नेता संजय सिंह जी की सड़क  से लेकर संसद तक शेर की तरह जन हित  में आपकी तानाशाही के  खिलाफ आवाज बुलंद करते है उन्हें जमानत मिल गयी है अब आप अपने भाषण में क्या कहेगे। 

अग्रवाल ने कहा की माननीय पहले तो आप अगर इतने देशभक्त और ईमानदार  है तो इलोक्ट्रोल बांड के घोटाले में शामिल उन सभी कंपनियों ,नेताओ और भाजपा के सभी नेताओ के यंहा ईडी की रेड डलवाये और निष्पक्ष  जाँच करवाए तब अपने आप को बेदाग सिद्ध कर पायेंगे हमें तो मालूम है की इस प्रकर से आप नहीं कर  पाएंगे क्योँकि यह तो एसबीआई के इल्क्ट्रोल बांड  ने ही सिद्ध कर दिया  कीसंवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग कर  कितना बड़ा घोटाला किया  है। 

अतः आप अपने आप को पाक साफ न मानते हुए जबरन फंसाये गए विपक्षियों के ऊपर  दाग लगाना  बंद करे क्योंकि जेल वही जाता है जो निर्दोष है और जो दोषी है वह भाजपा में चला जाता है यही आपकी कार्यप्रणाली  है और आपको बहुत बहुत बधाई की आपकी तानाशाही के चलते झूठे केस में फंसाये गए  आप नेता एवं राजयसभा सांसद संजय  सिंह को जमानत दे दी है। अब आप अपने भाषण में क्या कहेंगे ?

प्रेस नोट