नीमच सिटी में रंग तेरस की गैर 6 अप्रैल को
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। उपनगर नीमच सिटी में विगत 60-70 वर्षों से परम्परागत रूप से रंग तेरस के अवसर पर भेरू जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाकर रंग तेरस की गैर माहेश्वरी मोहल्ले से निकाली जाती है। इसी परम्परानुसार इस वर्ष 06 अप्रैल शनिवार को रंग तेरस पर गेर निकाली जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि रंग तेरस के अवसर पर प्रतिवर्ष जमीन में गड़ी हुई भेरू जी की प्रतिमा जमीन से निकालकर उन्हें बकरे की खाल में भरे पानी से स्नान कराकर व पूजा अर्चना के साथ गेर के रूप में जोशी मोहल्ला स्थित खेड़ापति बालाजी ले जाया जाता है। वहां पूजा अर्चना करते हुवे दाल बाटी का भोग लगा, ढोल बाजे के साथ चौधरी मोहल्ला होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला लाया जाता है। वहां रंग गुलाल से होली खेली जाती है और नवरात्रि की पंचमी को पुनः चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना कर भेरू जी की प्रतिमा को उसी स्थान पर जमीन में विराजीत कर दिया जाता है। इस वर्ष रंग तेरस की गेर भेरू जी प्रतिमा के साथ 06 अप्रैल को दोपहर 12 बजे माहेश्वरी मोहल्ले से प्रारम्भ होगी।

धर्म एवं संस्कृति