यादव समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 31 को, तैयारियां पूर्ण
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। यादव महासभा नीमच कैंट द्वारा यादव समाज का विशाल अखिल भारतीय युवक युवती विवाह परिचय सम्मेलन आगामी 31 मार्च रविवार को आयोजित किया जा रहा है। जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जानकारी देते हुए यादव महासभा के अध्यक्ष पवन कुंगर ने बताया कि बीते लंबे समय से समाज में वैवाहिक परिचय सम्मेलन की आवश्यकता महसूस हो रही थी विगत दिनों जब यादव महासभा ने समाज जनों की प्रमुख बैठक बुलाई तब हर तरफ से इस विषय के लिए मांग आने लगी, जिसके मद्दे नजर अखिल भारतीय यादव समाज युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय समाज के वरिष्ठों की मौजूदगी में लिया गया। परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि गोयल ने बताया कि आगामी 31 तारीख को होने वाले आयोजन के तारतम्य में दूर-दूर से प्रविष्टियां आई है भारत के लगभग सभी राज्यों से प्रविष्टियां आई है । समिति की ओर से बेहतरीन तैयारी की गई है 300 से अधिक प्रविष्टियां फिलहाल समिति के पास मौजूद है परिचय सम्मेलन की शुरुआत सुबह 11:00 बजे भगवान को प्रणाम कर की जाएगी, आयोजन में नीमच, मंदसौर, रतलाम, जावरा, इंदौर, महू, उज्जैन, उदयपुर, प्रतापगढ़, अजमेर, भोपाल सहित कई जिलों से विशिष्ट जन पधारेंगे। अधिक जानकारी देते हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन कोर समिति के अध्यक्ष पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि सुबह 11:00 बजे आयोजन शुरू होने के बाद युवक युवतियों का परिचय प्रारंभ हो जाएगा, समिति के सदस्य युवक युवती के परिवारों को आपस में भेंट करवाने में भी मदद करेगी, सुबह से ही जल्पाहार की व्यवस्था की गई है दोपहर में भोजन के साथ ही लगातार परिचय का क्रम चलता रहेगा जो की शाम तक चलने का अनुमान है । आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

प्रेस नोट