जिले में मानव अधिकार आयोग मित्र बनाएं
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सर्व श्री भानु दवे, किशोर न्याय बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉक्टर कृष्ण कुमार जैन और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती माया लालवानी को नीमच जिले के भौगोलिक क्षेत्र के लिए आगामी 2 वर्षों के लिए आयोग मित्र मनोनीत किया हैl

मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के शोध अधिकारी संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा भोपाल से 19 मार्च को जारी पत्र में यह जानकारी दी गई हैl उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा  लिए  गए निर्णय के अनुसार श्री दवे, डॉक्टर जैन तथा श्रीमती लालवानी को आयोग मित्र के रूप में नामांकित किया हैl और मानव अधिकारों के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए अपनी दक्षता व योग्यता के आधार पर निस्वार्थ मानसेवी सेवाएं देते हुए  अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की है lआयोग द्वारा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को भी नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि भेज कर इस जानकारी से अवगत कराया हैl

प्रेस नोट