खाद्यान्न के अभाव में कैसे करें योजना का संचालन महिला बाल विकास कि गौर लापरवाही नहीं दे रहे इस और ध्यान...........पढ़े मनोहर दास बैरागी की खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच | महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा संचालित जिले की आंगनवाडी में महिला स्वयं सहायता  समूह द्वारा पोषण आहार एवं सांझा चूल्हा  अंतर्गत आंगनवाडी में 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को नाश्ता एवं भोजन   प्रदान किया जाता है किंतु विगत माह सितंबर 2018 से अभी तक का खाद्यान्न गेहु चावल  सोसाइटीयो में नहीं पहुंचा जिसकी वजह से  समूह संचालक  को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खाद्यान्न के अभाव में समूह संचालक इस योजना  को कैसे संचालित करें महिला बाल विकास विभाग जिला नीमच द्वारा इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं लगाया जा रहा है जिससे समूह को योजना संचालित करने में आर्थिक एवं मानसिक रुप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महिला स्वयं सहायता समूह संग जिला नीमच कि जिला सचिव पिंकी देवी शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष प्रमिला चौहान  ने एक प्रेस नोट जारी कर संबंधित विभाग  का इस और ध्यान आकर्षित करवाने हेतु जिलाधीश महोदय से मांग की कि संबंधित विभाग की घोर लापरवाही की वजह से समूह संचालक कब तक परेशान होते रहेंगे अति शीघ्र समस्या का समाधान हो अन्यथा मजबूरन होकर समूह संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा |

लापरवाही