श्री देवाल 28 मार्च को सेवानिवृत्‍त होगें
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय नीमच में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री घनश्‍याम देवाल, 37 वर्ष की सफलतम सेवा पूरी कर, 28 मार्च 2024 को सेवा निवृत्‍त हो रहे है। श्री घनश्‍याम देवाल ने 30 सितम्‍बर 1986 से नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय खण्‍डवा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत की थी। वे 12 अगस्‍त 1991 को सहायक ग्रेड-3 के पद पर स्‍थांनातरित होकर नीमच के नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्‍थ श्री देवाल सहायक ग्रेड-2 एवं सहायक ग्रेड-एक तथा वर्ष 2013 से सहायक अधीक्षक के पद पर पदोन्‍नत होकर नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय नीमच में पदस्‍थ रहे है। श्री देवाल समय के पांबद, मिलनसार एवं मृदुभाषी कर्तव्‍य परायण एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हुए, 28 मार्च 2024 को सेवा निवृत्‍त हो रहे है। इष्‍टमित्रों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने श्री घनश्‍याम देवाल की सेवा निवृत्ति पर बधाई देते हुए उनके सुखी, समृद्ध स्‍वस्‍थ्‍य एंव दीर्घायु जीवन की कामना की है।

प्रेस नोट