इसी साल जिले को टी.बी.मुक्‍त करने का हरसंभव प्रयास करें-श्री जैन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच । कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला अस्‍पताल नीमच में टी.बी.जॉच के लिए प्रस्‍तावित एकल खिडकी 100 एवं सीबी नॉट जॉच मशीन कक्ष का निरीक्षण कर, टी.बी.मरीजों की जॉच की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया, ओर अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे टी.बी.की जॉच की संख्‍या बढाएं। जिन गॉवों, कलस्‍टर में टीबी मरीज पॉजीटीव पाये गये है, उन गॉवों, क्षेत्रों मे संघन जॉच करवाये। कलेक्‍टर ने सीवीनॉट मशीन के अवलोकन, के दौरान प्रतिदिन मरीजों की स्‍क्रीनिगं की संख्‍या  मरीजों की जॉच की संख्‍या, और प्रतिदिन कुल जॉच में पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों की संख्‍या, मरीजों को भुगतान की जाने वाली प्रोत्‍साहन राशि, दवाईयों का वितरण आदि की जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.संगीता भारती उपस्थित थीं।

जीवन शैली