श्री यादेमाता मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ फाग महोत्‍सव का हुआ आयोजन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच । श्री यादेमाता मंदिर पर प्रजापत समाज की महिला मंडल के द्वारा रविवार को फाग महोत्‍सव का अयोजन किया ।
प्रजापत समाज की महिलाओं द्वारा इस दौरान मंदिर पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन के साथ फाग के गीतों से समा बांधा । भक्तिमय हो चुके पुरे मौहाल में सभी महिलाओं ने आनंद के साथ फाग महोत्‍सव मनाया । जिसके सभी ने स्‍नेह भोज के साथ इस महोत्‍सव का समापन किया । उक्‍त जानकारी उमेश प्रजापत मालखेडा ने दी ।

धर्म एवं संस्कृति