नेतागिरी चमकाने में लोकर्पण तो कर दिया लेकिन सुलभ कॉम्पेक्स पर अभी भी लगे ताले
logo

REPORTER:
Desk Report


जीरन | जीरन जहां जनता की सुविधा के लिए वह जनता के पैसों से सुविधा के लिए जो सुलभ शौचालय बनाए गए हैं सब नियमों को ताक में रखकर जीरन नगर परिषद लोकार्पण के बाद भी जन सुविधा घर  के ताले नहीं खोल पाई वैसे तो जीरन की नगर परिषद अपने आप में एक जिले की अनोखी नगर परिषद है जहां सब मौन है  वह अपनी मनमर्जी से काम चलता है  जहाँ जीरन नगर परिषद  टेंडर में 8 सीटों के यात्री प्रतीक्षालय को 6 सीटों में तब्दील कर दिया जाता है वह बिल का  पैसा 8 सीटों का दिया जाता है वह जनता की शिकायत के बाद भी मामले को प्रशासनिक अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जहां पुराने स्वागत  द्वार होते हुए भी नए स्वागत द्वार बनाए जाते हैं हालांकि सूत्रों जानकारी के अनुसार उनका पेमेंट नही हुआ है पर अखिर क्यो  जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जाता है वैसा वाकिया आज जीरन नगर परिषद में देखने को मिला नगर परिषद ने बड़े जोर शोर से नए बस स्टैंड हालांकि  बस स्टैंड को स्वरूप में लाने में नगर परिषद नाकाम रही व करोड़ों रुपए के बस स्टैंड को इन्होंने जर्जर कर दिया क्यों के बैठने की व्यवस्था है नहीं पीने की पानी की व्यवस्था है और जो सुलभ शौचालय बना है वहां पर भी लोकार्पण के बाद ताले नहीं खुले हैं नगर परिषद  कुंभकरण की नींद आखिर कब जागेगी व जीरन की ऐसी जल आवर्धन योजना जिसका सालो पहले लोकापर्ण हो चुका है पर फिल्टर पानी लोगो तक नही पहुँचा की योजनाओं को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया है अभी तक चालू नहीं हो सकी वह ठेकेदार द्वारा नल की पाइप लाइन शासन के तय मापदंड के नही डाली है कहि तो मात्र आधा फिट तो कही 1 फिट जिससे बार बार लीकेज होने का खतरा रहेगा। आखिर जिले के नए कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि जीरन की जलआवर्धन योजना की पाइप लाइन की जांच की जाए व ठेकेदार की अमानत राशि को राजसात की जाए।

लापरवाही