गोलीकांड को लेकर सर्व समाज में आक्रोश, सड़कों पर उतरेंगे हज़ारों लोग
logo

REPORTER:
Desk Report


  • यूपी की तर्ज पर बदमाशों का सफ़ाया ज़रूरी

नीमच। नीमच में चार फ़रवरी को समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर जानलेवा हमले की गंभीर घटना हुई। शार्प शूटरो ने सरेआम गोलिया चलाकर शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने की कोशिश की गई। घटना को तीन दिन बीत चुके है। पुलिस प्रशासन द्वारा बदमाशों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। इस घटना से हर वर्ग में आक्रोश है। वर्ग विशेष से जुड़े हुए बदमाशों का हाथ सामने आया है। 8 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे सर्व समाज और संगठन, संस्था के पदाधिकारी इस घटना के विरोध में  भारतमाता चौराहे (फ़ोर ज़ीरो) पर एकत्रित होंगे। यहाँ से रैली के रूप में रवाना होकर पुराना केंट थाना परिसर नीमच पहुँचेंगे। जहां पर  ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसने माँग की जाएगी कि यूपी के अतिक अहमद की तर्ज़ पर अपराधियों, बदमाशों की अवैध तरीक़े से अर्जित संपत्ति पर बुलडोज़र चलाया जाए।  मुख्य आरोपीगणो की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सर्व समाज की माँग है कि स्पेशल अभियान चलाकर अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ी जाए तथा बदमाशों को सलाख़ों के पीछा डाला जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो।

विरोध प्रदर्शन