श्री राम लला के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 17 जनवरी को सिंगोली मे भव्य भजन संध्या का आयोजन ....... पढ़े खबर प्रदीप जैन कीकलम से
logo

REPORTER:
प्रदीप जैन


  • कोटा की भजन कलाकारा निहारिका सोनी बिखेरेगी भजनो की महक

सिंगोली । 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सिंगोली नगर के रामभक्तो अपार उत्साह हे।
 राम भक्तो ने दिनांक 17 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा है। जिसमे कोटा राजस्थान की प्रसिद्ध कलाकारा निहारिका सोनी आ रही है और वे अपने मिठे मिठे भजनो से भक्ति का रंग बरसाऐगी। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या मे होने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सिंगोली क्षेत्र के रामभक्तो मे अपार उत्साह का वातावरण बना हुआ है। यहां पर विगत कई दिनो से मंदिर लोकार्पण है। साथ ही प्रतिदिन प्रभातफेरी और शाम को हनुमान चालिसे का पाठ नगर के अलग-अलग मंदिरो पर हो रहा है। सिंगोली नगर के रामभक्तो द्वारा अयोध्या मे होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर दिनांक 17 जनवरी को स्थानीय विवेकानंद बाजार  मे भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा है। इसके अलावा दिनांक 22 जनवरी के दिन रामभक्तो द्वारा सभी मंदिरो पर धार्मिक आयोजन आयोजित किऐ जाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा जानकारी के अनुसार मंदिरो पर प्रसाद वितरण के अलावा नगर के पुराने बस स्टैंड पर एक स्टाॅल लगा कर बाहर से आने जाने वाले हर व्यक्ति को प्रसाद वितरण की योजना है। कुल मिलाकर नगर मे राम मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह का वातावरण है।

धर्म एवं संस्कृति