बस स्टैंड पुलिया (खाल) में चल रहे प्लेटफॉर्म से होगा मस्जिद के कुएं के पानी में नुकसान
logo

REPORTER:
Desk Report


जावद । जावद नगर परिषद के चुनाव को लगभग 4 साल से ज्यादा समय हो गया है और उसके पश्चात से ही बस स्टैंड पुलिया पर एक प्लेट फार्म का निर्माण प्रारम्भ किया गया था जो अभी तक पूर्ण नही हो सका, क्यों नही हुआ इसका कारण भी हम जान लेते हैं।
जब पुलिया पर सब्जी मंडी का निर्माण नहीं हुआ था तब उस गंदे नाले का पानी पुलिया की आखिरी छोर यानी कि आखरी कोठे से निकल कर बहता था सब्जी मंडी निर्माण के पश्चात वही गंदा नाला एक कुएं (फतेहकुंड) के पास से होकर बह रहा था विगत 3 साल पहले पुलिया पर एक प्लेटफार्म बनाने की योजना बनाई गई नीचे आरसीसी के पिलर लगाए गए और गंदे नाले का पानी का बहाव नीमच दरवाजा बाहर की मस्जिद की ओर निकाल दिया गया जिसका पानी का कुछ रिसाव मस्जिद के अंदर कुएं में पहुंच रहा है और सीलन आ रही है। आप लोगों को बता देगी मस्जिद के कुए से नमाजी व्यक्ति वजू करते हैं और आसपास के रहवासी वहां से पीने का पानी भरकर ले जाते हैं अब इस तरीके से जब पानी गंदा होगा तो पानी इस्तेमाल करने वालों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। जब निर्माण चल रहा था तब मस्जिद के कुछ नमाजियों ने गंदे नाले के निर्माण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को लिखित रूप में आवेदन दिया की इस नाले को यहां से किसी और रास्ते से निकाला जाए ताकि गंदा पानी कुए के अंदर ना आने पाए, अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना था कि हम नाले का निर्माण जल्द कराएंगे और आपके अनुसार कार्य किया जाएगा किंतु आज दिन तक नाले का निर्माण तो क्या नाले की सफाई तक नहीं हुई और आज जब हमने देखा कि उस प्लेटफार्म का कार्य गति से प्रारंभ हो गया है अभी तक नाला दूर नहीं गया।
हम चाहते हैं कि प्लेटफॉर्म बने पर सबसे पहले नाले का बहाव फतेह कुंड के पास से होते हुए निकाला जाए ताकि मस्जिद के कुएं के अंदर गंदा पानी ना आए । एवम प्लेटफार्म की ऊंचाई ज्यादा दी जाए ताकि बारिश का पानी आसानी से निकल जाए, प्लेटफॉर्म की छत की ऊंचाई कम दी जा रही है जिससे जब भी ज्यादा बारिश होगी और पानी पुलिया (खाल) के रास्ते से बढ़ेगा तो वही पानी मस्जिद के अंदर भी आने की संभावना बढ़ रही है।

लापरवाही