बिग ब्रेकिंग - एक और सड़क हादसा सरवानिया के समीप, गंभीर घायल और 108 से पहुंचाया नीमच ..... पुलिस मौके पर .... पढ़े पूरी खबर.....
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवानिया महाराज । सरवानिया महाराज के समीप आमली भाट रोड़ पर आज दोपहर होते होते एक और और सड़क हादसा हो गया । बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना दो मोटरसाईकिल सवारों के आपस में भिंडत होने से हुई जिसमें एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सरवानिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को 108 की सहायता से नीमच भेजा गया है। पुलिस चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज की और प्राथमिक तौर पर बताया गया कि मोटरसाईकिल पर सवानिया महाराज निवासी शिवदानसिंह पिता शेरसिंह राणावत एवं श्‍यामलाल धनगर सवार थे जो आमली भाट की और से सरवानिया महाराज आ रहे थे वही सामने से एक पल्‍सर बजाज गाड़ी से टक्‍कर हो गई । पल्‍सर गाड़ी पर सवार व्‍यक्ति अजय माने व दीपक धाकड दोनो निवासी जावद के बताए जा रहे है ।

दुर्घटना