ब्रेकिंग न्‍यूज - सरवानिया के समीप कार व मोटरसाईकिल में भिडंत, पुलिस मौके पर .... देखे घटना की तस्‍वीरें .... पढ़े पूरी खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवानिया महाराज । आज तडके सरवानिया महाराज के समीप कार एवं मोटरसाईकिल सवार की भिडंत हो गई । भिडंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी पलटी खाने के साथ ही समीप खाई में गिर गई । वही पुलिस ने मामला संज्ञान लेते हुए डायल 100 की सहायता से घायलों को जिला चिकित्‍सालय भेजा गया है।


सरवानिया पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल मोटरसाईकिल सवार सरवानिया महाराज का निवासी बताया जा रहा है वही कार में सवार दूरदर्शन नीमच के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ उनकी पत्नि का होना बताया जा रहा है जो कि नीमच से दडौली जा रहे थे ।

दुर्घटना