बैल बांधते समय रस्सी गले में फंसी: 14 साल के बच्चे की मौत, बैल को खेत से घर लाने के लिए गया था बच्चा
logo

REPORTER:
Desk Report


प्रतापगढ़ (राजस्‍थान)। प्रतापगढ़ के रठांजना थाना क्षेत्र के कनोरा गांव में गुरुवार शाम बैल को बांधते समय रस्सी 14 साल के बच्चे के गले में फंस गई। बच्चे के गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई। परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे परिजनों ने बताया प्रीतम सिंह (14) पुत्र भंवर सिंह राजपूत गुरुवार देर शाम को बैलों को खेतों से घर बांधने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान बैल की रस्सी उसके गले में फंस गई। रस्सी फंसने के तुरंत बाद बैल चल पड़े। रस्सी का फंदा प्रितम के गले में लगने से कुछ देर तक वह तड़पता रहा और कुछ देर बाद उसकी सांसें थम गई। परिजन देखते ही उसकी और दौड़े और अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। हादसे के बाद पुलिस और परिजन जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की। प्रीतम कक्षा 8 में पढ़ता था। दो बहनों का इकलौता भाई था। पिता खेती मजदूरी कर परिवार का पालन करते हैं।

दुर्घटना