देव प्रबोधनी एकादशी आज, अब गूंजेगी शहनाई की आवाज
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। दीपावली के बाद देव प्रबोधनी एकादशी 23 नवंबर को देश व प्रदेश में एक साथ मनाई जाएगी। इसके साथ ही मांगलिक कार्य व वैवाहिक आयोजनों की शुरुआत होगी और शहनाई की आवाजें भी गुंजने लगेगी।

दीपावली के 11 दिन बाद देव प्रबोधनी एकादशी 23 नवंबर गुरुवार को मनाई जाएगी। विद्वान पंडितों व ज्‍योतिषियों की माने तो लगभग 147 दिन की निंद्रा के बाद देव प्रबोधनी एकादशी से देव जागेंगे। भगवान की पूजा अर्चना के बाद देश व प्रदेश में हिंदू धर्म व मान्‍यताओं के अनुसार मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। वैवाहिक आयोजनों की शुरुआत के साथ शहनाई की गूंज सुनाई देगी। देव प्रबोधनी एकादशी को देव दीपावली और छोटी दीपावली भी कहा जाता है और इस दिन भगवान सालिगराम व माता तुलसी का विवाह किया जाता है।

धर्म एवं संस्कृति