अज्ञात वाहन से टक्कर से एक युवक की मौत
logo

REPORTER:
Desk Report


सिंगोली। समीपवर्ती ग्राम अथवा के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सिंगोली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार श्यामलाल पिता देवालाल दारोगा उम्र 42 साल निवासी किशनपुरा थाना सिंगोली दोपहर में अपने गांव किशनपुरा से अपने भानजे पर्वत पिता शंकर दारोगा के साथ ग्राम नेराल अपनी बहन से मिलने गया था। नेराल से वापिस अपने रिश्तेदार के साथ लौटते समय शाम 4 बजे करीब अथवा के पास अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर चला गया। दुर्घटना में श्यामलाल दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिश्तेदार कालू दारोगा घायल हो गया। घायल कालू दरोगा को राहगीरों ने सिंगोली अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी।

दुर्घटना