जीरन नगर में मची है गरबे की धूम प्रतिदिन हो रहे गरबे ...... पढ़े खबर हेमंत अहिरवार की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


जीरन । नवरात्रि के पावन अवसर पर जीरन नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में कई जगह अहिरवार मित्र मण्डल उत्सव समिति बस स्टैंड, नवयुवक गरबा मंडल उत्सव समिति जयप्रकाश नगर, सिधेश्वर चोक गरबा मित्र मण्डल समिति पुराना थाना, जय माता दी मित्र मंडल उत्सव समिति सागवारिया घाटी, मां उमिया डांडिया महोत्सव समिति कल्याणपुर रोड, जय माँ उमिया उत्सव समिति भाणेजो जो की गली वह आदि जगह घट स्थापना की गई जिसमें जीरन नगर के सभी युवाओं महिलाएं बच्चे सभी नवरात्रि पर गरबे का आनंद ले रहे हैं सभी गरबा मंडल में सर्वप्रथम आरती कर गरबा प्रारंभ किया जाता है और गरबा समाप्त होने के बाद पुनः महाआरती कर प्रसाद वितरण की जाती हैं सभी गरबा समिति में पुलिस प्रशासन की ओर से अपनी सेवाएं दी जा रही हैं।

 

जीवन शैली