सरवानिया पुलिस का  फेल्‍युअर : गैस गोदाम पर चोरों ने दी दस्तक, अपनी विफलता को छुपाने के लिए चोरी की घटना का प्रचार प्रसार नही करने की दे रहे है नसीहत
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवानिया महाराज ।  सरवानिया महाराज पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है ।   यहां चौकी पर पदस्थ पुलिस की कार्यशैली  के संबंध में पहले भी कई बार मीडिया में खबरें प्रकाशित होती रहे हैं गरीब लोगों पर डंडा चलाने में महारथ हासिल  कर चुकी यहां की पुलिस  के पास कई ऐसे आवेदन लंबित पड़े हुए हैं जो शायद रिकॉर्ड में फाइल भी नहीं हो पाते हैं वहीं गरीब आम जनता के साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध गरीबों के द्वारा पुलिस की शरण में जाने पर गरीब आम लोगों के आवेदन पर कोई कार्रवाई करने के बजाय उल्टी गरीबों पर ही कार्यवाही के डंडे बरसाए जाते हैं । 
इसी बीच स्थानीय पुलिस चौकी पर पहली महिला पुलिस सब इंसपेक्‍टर की पोस्टिंग होने के साथ ही यह उम्‍मीद जगी थी कि शायद अब यहॉं कि पुलिस अपने दायित्‍व के प्रति चाक चौबंद हो जायेगी किंतु बीती रात में स्‍थानीय गैस एजेंसी के गोदाम पर चोरों की दस्तक ने सरवानिया पुलिस की गश्त की पोल खोल कर रख दी है ।  गैस गोदाम संचालक व मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात में स्थानीय इंडेन गैस गोदाम पर  चोरों ने शटर उचका कर  वहां रखी चिल्लर, वाई फाई, और वेब केमरे पर हाथ साफ कर दिया । वही चोरो ने गार्ड रूम में सो रहे गार्ड के रूम के बाहर साकल लगाकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया । सुबह लगभग 4:30 बजे  गार्ड के द्वारा उठकर दरवाजा नहीं खुलने पर  एजेंसी संचालक को सूचना की गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे एजेंसी संचालक द्वारा डायल 100 पर सूचना कर पुलिस को चोरी की सूचना दी गई । जब इस घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की गई तो दबी जुबान यह जानकारी भी सामने आई कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की इस घटना का ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं करने की नसीहत भी दे डाली ।   अब ऐसे में सवाल यही बनता है कि क्या नगर में चोरी की इस घटना के बाद और भी वारदातें बढ़ने वाली है और पूर्व की कुछ चोरी की घटनाओं में पुलिस के फेल्‍युअर के समान ही इस बार भी पुलिस का फेल्‍युअर सामने आएगा ।

लापरवाही