धर्मलाभ: श्री गणेश प्रतिमा का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार प्रेमपुरा घाट पर किया विसर्जन
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनंत चतुर्दशी पर प्रेमपुरा घाट में विधि- विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह तथा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा स्टाफ, निवास से प्रेमपुरा घाट तक बैंड दल और भजन कीर्तन के साथ वृहद चल समारोह में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गणेश महोत्सव उत्साहपूर्वक और आनंद के साथ पूरे प्रदेश में मनाया गया। मुख्यमंत्री निवास पर भी उत्साहपूर्वक उत्सव मनाया गया। भगवान श्री गणेश दस दिन हमारे साथ रहे, उनसे कामना है कि सभी पर उनकी कृपा बनी रहे, सब सुखी हों, निरोगी रहें, सबके कष्ट दूर करें। प्रदेश और देश आगे बढ़े और दुनिया को भी दिशा दिखाए। भगवान गणेश हमें सदमार्ग पर चलाएं।

चल समारोह मुख्यमंत्री निवास से पॉलेटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट, माता मंदिर से होते हुए प्रेमपुरा घाट पहुँचा। चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा की। चल यात्रा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी भजन गाए और गणेश भक्तों के साथ जय-जयकार की। मुख्यमंत्री ने भेंट करने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया।

धर्म एवं संस्कृति