स्वच्छता अभियान की खुले आम उड़ रही धज्जिया, जगह जगह लगा गंदगी का अम्बार............पढ़े योगेश बैरागी की खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


पालसोड़ा  | जंहा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर रहे तो वही ग्राम पालसोड़ा में इसका विपरीत परिणाम देखने को मिल रहा है ! एक तरफ जंहा शासन बीमारियों की रोकथाम के लिए हर जगह हर सम्भव प्रयास कर रहा है तो इसका विपरीत उदाहरण ग्राम पालसोड़ा में देखने को मिल रहा है ! यहाँ साफ सफाई सिर्फ नाम की हुयी जबकि वास्विकता में गांव के चारो और गंदगियों का अम्बार लग रहा है जगह-जगह गंदगी का ढेर भयानक बीमारियों का संकेत दे रही है ! वही गांव वालो को बीमारियों के साथ मछरो का भी प्रकोप रहता है |

शासकीय अस्पताल भी गंदगी की चपेट में नहीं किसी का ध्यान
एक तरफ जंहा स्वछता का सन्देश देने वाले शासकीय अस्पताल जो बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वछता मिशन को बढ़ावा दे रहे है तो वही दूसरी और ग्राम पालसोडा का स्वास्थ्य केंद्र स्वछता अभियान की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहा है ! अस्पताल के आसपास भी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है | एक तरफ जंहा स्वच्छता का संदेश देने वाला सरकारी अस्पताल खुद गंदगी की चपेट में तो दूसरी ओर क्या अपेक्षा रखी जाए | शासकीय अस्पताल के आसपास भी गंदगी का नज़ारा देखा जा सकता है |

कचरे व गंदगी के ढेर कही बन न जाये परेशानी
जगह जगह लगे गंदगी के ढेर व पॉलीथिन कही परेशानी का कारण न बन जाये | क्यो गंदगी के ढेर पर पॉलीथिन के कारण पशुओं को भी भारी नुकसान होता है | वही पॉलीथिन के कारण नालियां भी जाम पड़ी हुई है | जिसके कारण गांव का पानी भी जाम पड़ा जिससे मच्छर पैदा होते है |

प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता अभियान की खुलेआम हो रही अव्हेलना
जहां भारत सरकार स्वच्छता अभियान के लिए लाखों करोड़ो खर्च कर रही है लेकिन ग्राम पालसोड़ा में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है !जगह जगह गंदगियों का ढेर स्वच्छता अभियान का मुह चिड़ा रहा है | कही नालियां जाम पड़ी तो कही कचरे के ढेर पड़े है ! कइ बार ग्राम पंचायत में भी रहवासियों द्वारा आवेदन दिया गया परन्तु कोई ध्यान नही दिया गया |

बढ़ रहा बीमारियों का खतरा
जगह जगह गंदगी फैलने की वजह से बड़े बड़े मच्छरों के साथ बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है | रहवासियों ने बताया कि गंदगी फैलाने की वजह से सीधे मच्छर घरों में घुस जाते है जिससे भयानक बीमारी फैलने का डर बना रहता है |

करोड़ो की योजना को लग रहा पलीता
केंद्र सरकार द्वारा करोड़ो खर्च जंहा स्वच्छ भारत का नारा देकर स्वस्थ्य भारत बनाया जा रहा तो जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन की योजना को सरेआम पलीता लगाया जा रहा है | अगर समय रहते गंदगी नही हटाई गई तो योजना फ्लॉप साबित होती जाएगी

इनका कहना
गंदगी फैलाने की वजह से मच्छरों के भय बना रहता है ! कई बार पंचायत को कहने पर भी ध्यान नही दिया ! गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का भय रहता है
राकेश उपाध्याय
नगरवासी पालसोड़ा

कई बार पंचायत में आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई ! गंदगी की वजह से हर बार बीमारियों का भय बना रहता है ! नही ग्राम पंचायत द्वारा कोई सफाई कर्मचारी नियुक्त है |
दशरथ मोदी
रहवासी


मेने अभी पदभार लिया है, अगर गंदगी मिलेगी तो जरूर साफ सफाई करवाएंगे, स्वच्छता के प्रति लापरवाही बिल्कुल नही कि जाएगी जल्द सफाई करवाई जाएगी
लोकेश राठौर
सचिव ग्राम पंचायत पालसोड़ा

लापरवाही