नीमच के राजा श्री किलेश्वर सोमवार को निकलेंगे प्रजा के हाल जानने, शाही सवारी में उमडेगा जन सैलाब, तमाम तैयारियां पूर्ण, भोलेनाथ के जयकारों से गूंजेगा शहर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। इस वर्ष नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी शाही अंदाज में निकलेगी। सावन माह के सोमवार के मौके पर निकलने वाली शाही सवारी को लेकर पिछले एक माह से तैयारियां चल रही थी, देर रात तक तमाम तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। शाही सवारी में हजारों की संख्या में भोलेनाथ के भक्त उमडेंगे। महाकांल उज्जैन की तर्ज पर पहली बार भव्य रूप में शाही सवारी को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार शाम चार बजे अग्रसेन वाटिका से शाही सवारी शुरू होगी, जो देर रात तक शहर भ्रमण के बाद श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर विश्राम होगी। शाही सवारी में दिव्य रथ् पर श्री किलेश्वर महादेव सवार रहेंगे, जो भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चलेंगे। शाही सवारी में एक से बढकर झांकिया रहेगी, वहीं दूसरी और दिलेर मेहंदी टीम के प्रसिद्ध कलाकार सरदार बादशाह भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए शाही सवारी के साथ—साथ चलेंगे।

चमत्कारिक स्थल श्री किलेश्वर महादेव मंदिर अति प्रचानी है। शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर होते है, श्री किलेश्वर महादेव की ख्याति दूर—दूर तक फैली है। विशेषकर जिन भक्तों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है( निर्धन व गरीब),वे श्री किलेश्वर महादेव उन पर कृपा बरसाते है और उनके श्री किलेश्वर की साधना के कुछ दिन बाद दिन बदल जाते है। ऐसे कई भक्त है, जिनकी जिंदगी में श्री किलेश्वर महादेव ने चमत्कार किए है।  सावन माह के दौरान पूजा—अर्चना और दर्शन का विशेष महत्व होता है, भोलेनाथ भक्तों से प्रसन्न होकर मनचाही मुरादें पूरी करते है। ऐसे एक नहीं बल्कि हजारों चमत्कार है। सावन माह के सोमवार 21 अगस्त को शाही सवारी का हर वर्ग को बेसब्री से इंतजार था, जो खत्म होने जा रहा है। श्री किलेश्वर महादेव शाही सवारी में साक्षात दर्शन देंगे। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर तथा मंदिर समिति से जुडे हुए पदाधिकारी बीते एक माह से शाही सवारी को भव्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे, गांव—गांव में प्रचार—प्रसार किया गया है, वहीं शहर में जगह—जगह बैनर—पोस्टर और होर्डिग्स लगा दिए है। शाही सवारी शाम चार बजे श्री अग्रसेन वाटिका से शुरू होगी, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, फव्वारा चौक, कमल चौक, फोर जीरो, विजय टॉकिज से सीआरपीएफ रोड होते हुए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां पर शाही सवारी का समापन होगा। शाही सवारी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल साथ—साथ रहेगा वहीं सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गई है। तय रूट पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों व समाजसेवियों द्वारा जगह—जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया है, जिनकी पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति जारी की गई है। नयाबाजार क्षेत्र में भक्त अपनी—अपनी छतों से पुष्पवर्षा भी करेंगे।

शाही सवारी में ये रहेगा आकर्षण का केंद्र, जो भक्तों का मन मोह लेंगे-

शाही सवारी के साथ—साथ दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार सरदार बादशाह चलेंगे, जो भोलेनाथ के भजनों और गानों की प्रस्तुतियां देंगे, उनके साथ डीजे, म्यूजिक टीम रहेगी। शाही सवारी में राधाकृष्ण की झांकी, ढोल पार्टी, ब्रहृमा एवं विष्णुजी की झांकी, श्रीनाथजी व श्याम बाबा की झांकी, आदिवासी भगोरिया नृत्य, नंदी, अघोरीशंकर, बाहुबली, राजस्थानी ट्रेडिशन ग्रुप, भस्म आरती, भटिण्डा बैंड, शाही रथ, पायलो सहित भव्य आतिशबाजी रहेगी।

सुबह वाहन रैली निकलेगी-

सोमवार सुबह 9.30 बजे शाही सवारी को लेकर वाहन रैली श्री किलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगी, जो बघाना होते हुए विजय टॉकिज चौराहे होते हुए नीमच सिटी पहुंचेगी, वहां से फिर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां पर समापन होगी। वाहन रैली में भक्तों को शाही सवारी में पधारने का न्यौता दिया जाएगा।

धर्म एवं संस्कृति