मणिपुर में हो रही दरिंदगी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण द्वारा मणिपुर में हो रही हिंसा और अत्याचार के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष बलवंत पाटीदार नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय नीमच में मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे उल्लेख किया  है कि भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मणिपुर राज्य की दो कूकी आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता दरिन्दगी के वायरल विडियो एवं कुकी आदिवासी युवा डेविड का सिर काटकर बाड़ पर लटकाने की घटना को देखते हुए मणिपुर में शीघ्र ही राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा नफ़रती वेचारिक राजनीतिक व धार्मिक ज़हर रोकने एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्रामीण  ब्लॉक कांग्रेस नीमच अध्यक्ष बलवंत पाटीदार सहित अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी के सदस्य उमरावसिंह गुर्जर, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चोरसिया, देवेंद्र परिहार, मुकेश कालरा, ओम शर्मा , भगत वर्मा ,धर्मेंद्र परिहार, अमन विनायका, दीपक चोधरी, प्रदीप गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार, मनीष गोस्वामी, योगेश पुरोहित सेक्टर अध्यक्ष गणेश पाटीदार, अर्जुन सूत्रकार, नंदकिशोर पाटीदार, ग्यारसीलाल खाती, वीपी सिंह, सुनील पाटीदार, मदनलाल जाटव, बंसीलाल पाटीदार, सुरेश जनपद प्रतिनिधि, दिनेश पाटीदार आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने किया।

विरोध प्रदर्शन