इन्दिरा नगर में सेफ्टी टैंक के खुले रहने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा- श्रीमती पोरवाल
logo

REPORTER:
Desk Report


  • इंदिरा नगर के खुले सेफ्टी टैंक दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण

नीमच। इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले न्यू इंदिरा नगर में दीनदयाल वाटिका के पास नाले पर बने सेफ्टी टैंक के खुले चेंबरो से बरसात के दिनों में कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं । क्षेत्र की जागरूक पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने नगरपालिका अधिकारियों का कई बार इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया, लेकिन आज दिनांक तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होने से लोगो मे डर बैठा हुआ है। इस क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को खतरा बना हुआ है वही अनजान व्यक्ति को अधिक खतरा है।

ज्ञात रहे कि विगत दिनों इंदौर में खोदे गए गड्ढे में गिरने से नन्हे से बालक की मरने से मृत्यु हो गई। उसके बाद वहां का प्रशासन जागा । पार्षद श्रीमती पोरवाल ने कहा कि समय रहते खुले चेंबरो को ढकवाएं जाने की कार्यवाही की जाए जिससे की भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।

श्रीमती पोरवाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी का इस और ध्यान आकर्षित करवाकर तत्काल ढक्कन लगवाने की बात कही है।

लापरवाही