नपा की मिलीभगत से ठेकेदार कर रहा मनमानी- दो दिन में बनने वाली सड़क दो महीने बाद भी नहीं बनी, कंकड़, पत्थर व धूल के गुबार खा रहे रहवासी
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राजा टोडरमल चौराहा से शिक्षक कॉलोनी की और जाने वाली सड़क बनते बनते आज दो माह से अधिक का समय होने आया पर ठेकेदार सड़क बनाने का नाम ही नहीं ले रहा है जिससे रहवासी उड़ते धूल के गुबार खा रहे है वहीं कंकड़ पत्थर से उछलकर घरो पर आ रहे है। नपा व क्षेत्रीय पार्षद की मिलीभगत से ठेकेदार मनमानी कर रहा है जिससे वर्तमान में हालात बदतर हो रहे हैं। पीड़ित रहवासियों ने बताया कि बीते दो माह से इस मार्ग की दुर्दशाबनी हुई है। सड़क को उखाडकर पथरीला बना दिया। दो माह होने आये कुछ भी काम नहीं होने से आमजनता परेशान है। दो दिन में बनने वाली सड़क पर ठेकेदार व नगरपालिका के जिम्मेदारों की जुगलबंदी ने नौटंकी मचा रखी है। सडक बनाने का कार्य जानबूझकर नहीं करके सड़क बनाने के टेण्डर में बनये नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।  पहले दिन सड़क खोदकर पटक दी कुछ दिनों काम बंद रखा फिर थोड़ा काम कर फिर काम बंद कर दिया अब गिट्टी व मिटर्टी बिखेर दी और उसके बाद काम बंद। आखिर ठेकेदार कर क्या रहा है ? किसकी शह पर ठेकेदार आमजनता को परेशान करने का काम कर रहा है। ठेकेदार को शह नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिल रही है इनकी बड़ी मिलीभगत लग रही है क्यों कि उनकी शह के बिना ठेकेदार काम को इतना नहीं खींच सकता। ठेकेदार की गलती का खामियाजा रहवासी भुगत रहे रहे।

लापरवाही