किलेश्वर रोड पर ऑटो पलटने से दो घायल
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। तेज रफ्तार से दौड़ रहा  ऑटो किलेश्वर मंदिर रोड पर स्थित लहसुन मंडी पुलिया पर  सवारी ऑटो क्रमांक MP44 R 0702 पलटी खा गया। गनीमत यह रही की सामने से कोई बड़ा वाहन नहीं होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। वही सवारी को मामूली चोट लगी। ऑटो चालक ने शराब का सेवन कर रहा था। चालक कुम्हरा गली का बताया जा रहा है। तथा ऑटो में  सीआरपीएफ दो व्यक्ति सवार थे।

दुर्घटना