ग्राम पंचायत आमली भाट क्षेत्र में मंत्री, पटवारी, सरपंच की मिलीभगत से से शासकीय जमीनें चढ़ रही अवैध निर्मार्णो की भेंट ?, मंदिर, स्‍कूल की जमीनें ही सुरक्षित नही !, कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करती पढ़े ये खास खबर कमलेश जैन की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवनिया महाराज । ग्राम पंचायत आमली भाट सहित ग्राम ढाबा, बरखेड़ा चौहान, ढाबी सभी जगहो की पिछले कुछ सालो में शासकीय जमीन देखते ही देखते अतिक्रमण और अवैध निर्माण की भेंट चढ गई है । इन सब अवैध निर्मार्णो में सरपंच, सचिव व पटवारी की लापरवाही होना आम बात होती है । आम जनता के लिए यह सबसे बड़ा सोचने का विषय तब बन जाता है जब स्‍कूल, मंदिर सहित कुछ आम जनमानस के सरोकार की शासकीय जमीन भी पटवारी, मंत्री व सरपंच की लापरवाही से अवैध अतिक्रमण व दबंगो के कब्‍जें में जाने लग जाए तो यह चिंता की विषय हो जाती है ।
सुत्र बताते है कि आमली भाट पंचायत क्षेत्र में इन दिनों पटवारी की खुब दादागिरी चल रही है पट़टों के वेरीफिकेशन के नाम पर पटवारी येड़ा बनकर पेड़ा खाने का काम जमकर कर रहा है । सुत्रों की माने तो हाल ही में ग्राम ढाबा में एक मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पटवारी, सचिव व सरपंच की मिली भगत में सुपर स्‍पीड से चल रहा है । ना परमिशन, ना दस्‍तावेज फिर भी अवैध निर्माण जारी है और सचिव, पटवारी सहित सरंपच लगता है जैसे अवैध निर्माण वालों के आगे अपने घुटने टेक चुके है और खुद को सिस्‍टम में नाम पर लाचार बता रहे है। इस पटवारी के कार्यकाल में आमली भाट हल्‍के में कई शासकीय जमीनें अवैध कब्‍जों में जा चुकी है जिसका एक एक कर जल्‍द खुलासा नीमच लाइव पर पढ़ेगें ।
जल्‍द नीमच लाइव पर पटवारी के येड़ा बन पेडा खाने की पूरी जानकारी सहित पंचायत क्षेत्र में जारी अवैध निर्माण की खुलेगी पोल ....... पढ़े नीमच लाइव के अगले अंक में ।

लापरवाही