मामला नगर परिषद के अध्‍यक्ष रूपेन्‍द्र जैन के वार्ड का और अतिक्रमणकारियों पर नकेल में फेल ?, पिपली चौक पर कांग्रेस के इस नेता बनाम शोरूम संचालक के अतिक्रमण से आम जनता परेशान ...... होगी कोई कार्यवाही या फिर पहले जैसा होगा नोटिस का खेल ..... पढ़े जिम्‍मेदारों की पोल खोलती ये खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवानिया महाराज । नगर सरवनिया महाराज के पिपले चौक पर शोरूम संचालक बनाम कांग्रेस के इस बड़े नेता के अतिक्रमण व रसूख के आगे लगता है कि नगर परिषद के जिम्‍मेदारों ने अपने घुटने टेक दिये है और ऐसा लगने लगा है कि आम नागरीकों की परेशानी से इन्‍हें सरोकार न होकर सांठगांठ की राजनैतिक रोटियां सेक रहे है ।
नगर के पिपली चौक जो कि नगर के वार्ड क्रमांक 14 अंतर्गत आता है और नगर परिषद के अध्‍यक्ष रूपेन्‍द्र जैन भी इसी वार्ड से पार्षद है, ऐसे में वार्ड अंतर्गत ही व्‍यवस्‍थाएं आम नागरीको के लिए परेशानी का कारण बनी दिखाई दे रही है तो पूरे नगर में व्‍यवस्‍थाएं कैसे बन पाएगी ?
पिपली चौक पर शोरूम संचालक बनाम कांग्रेस के बडे नेताजी ने अपने कांग्रेस के एक वर्ष के कार्यकाल में खूब दम दिखाया और यही कारण है कि इनके अतिक्रमण के आगे पिछली परिषद के श्रीमती पुखराज सुरेश जाट के कार्यकाल में भी जिम्‍मेदार इनके अतिक्रमण पर नजर नही डाल पाए और केवल नोटिस नोटिस खेलकर बैठ गए और कारण है कि इनके आप पडौस में लोगो ने अतिक्रमण को बढाते हुए चौराहे पर व्‍यवस्‍थाओं केा चरमरादिया है । एक बार फिर ऐसा लगता है कि कार्यवाही के नाम फिर से नोटिस नोटिस खेलकर मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा ।
इन बड़े नेताजी ने कालोनाइजर बनते हुए भी नियमों से बाहर जमीन के सौदे के मामले में जावद मुख्‍यालय से मिले नोटिस को रफा दफा करने का काम बखूबी किया है लेकिन जल्‍द ही नीमच लाइव उस नोटिस की कापी के साथ उस सांठगांठ की पोल खोलेगा। अब जनता को देखना होगा कि ये सफेद पोश कैसे टेक्‍स चोरी के साथ ही अतिक्रमण के नाम पर पसरते हुए जनता के हितो पर चोट करते है ।
फिलहाल जनता के हित में पिपली चौकी व्‍यवस्‍थाएं सुधार कर जनता की परेशानी को कम करने का काम वर्तमान परिषद के जिम्‍मेदारो को करना चाहिए ।

लापरवाही