नीमच लाइव खरी खरी:: जनसमस्‍याओं की अनदेखी कर सिर्फ भाषणबाजी का शौक!, अपेक्षित नहीं होने पर पहुंचते हैं नगर परिषद अध्‍यक्ष व भाजपा मंडल अध्‍यक्ष, ... पढ़े नीमच लाइव के प्रबंध संपादक कमलेश जैन की यह खरी खरी खबर...
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवानिया महाराज/नीमच। नगर की जनसमस्‍याओं की अनदेखी और जनता की शिकायतों की अनदेखी करना नगर के जनप्रतिनिधियों व सत्‍तारूढ़ दल के नेता की आदत में शुमार हो चुका है व उन्‍हें भाषणबाजी का शौक लग चुका है। इस शौक की पूर्ति के लिए वे अपेक्षित नहीं होने पर भी नगर में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचते हैं और मौजूद जनसमुदाय और युवाओं को भाषण देकर रवाना हो जाते हैं। उनकी यह कार्यशैली लोगों के बीच खासी चर्चाओं में बनी हुई है।
जिला मुख्‍यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सरवानिया महाराज कस्‍बा है। नगर की करीब 9 हजार से अधिक आबादी ने नगर के प्रथम नागरिक व नगर परिषद सरवानिया महाराज के मुखिया के रूप में भाजपा पार्षद रूपेंद्र जैन को चुना है। वहीं काफी समय से सत्‍तारूढ़ दल भाजपा के सरवानिया महाराज-मोरवन मंडल की जिम्‍मेदारी युवा भाजपा नेता अर्जुन माली संभाल रहे हैं। इन दोनों को ही क्षेत्रीय क्षत्रप जावद विधायक व प्रदेश के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का वरदहस्‍त प्राप्‍त है एवं इन्‍हें उन्‍हीं की आंख, कान व नाक माना जाता है। श्री जैन व श्री माली दोनों ही सरवानिया महाराज के निवासी है लेकिन उन्‍हें नगर और क्षेत्र की जनसमस्‍याओं से कोई सरोकार नहीं है।
विकास बनाम नगर में खोदा खोदी ...... !
जनचर्चाओं के अनुसार एवं नागरिक के सुधी नागरिकों की मानें तो दोनों नेताओं को नगर की समस्‍याओं से कोई सरोकार नहीं है। इनके प्रभाव में आने के बाद नगर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, गंदगी के अंबार, स्‍ट्रीट लाइटों की दुर्दशा, धुल
मिट्टी से परेशानी सहित अन्‍य समस्‍याएं बेहद अधिक बढ़ चुकी है लेकिन नागरिकों की शिकायत व सूचना के बाद भी इन लोगों ने समस्‍याओं के निदान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। हा शिकायत निवारण के नाम पर हेल्‍पलाइन नंबर जारी करना केंप की खानापुर्तियों जैसी नौटकीयां जरूर देखने को मिली है लेकिन जमीन पर लोगो की आम जन समस्‍याओं में राहत देखने को नही मिलती दिख रही है । इन दिनों इनके शौक में शुमार हो चुका है कि ये नगर और आसपास के क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में अपेक्षित व अनपेक्षित होने की दशा में पहुंचते हैं, स्‍वागत सत्‍कार कराते हैं और भाषण देकर मौके से रवाना हो जाते हैं। नगर में मंगलवार को मप्र के स्‍थापना दिवस के मौके पर शासकीय उमावि परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्‍कूली बच्‍चों के साथ स्‍कूल स्‍टॉफ मौजूद रहा। प्राचार्य एनके नागदा ने बच्‍चों को संबोधित किया और मप्र के स्‍थापना दिवस की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश की उन्‍नति व विकास की गाथा से अवगत कराया। इसी कार्यक्रम में अपेक्षित नहीं होने (शासन की जारी गाइड लाइन अनुसार) के बावजूद नगर परिषद अध्‍यक्ष रूपेंद्र जैन व मंडल अध्‍यक्ष अर्जुन माली पहुंचे और स्‍कूली बच्‍चों को संबोधित कर वहां से रवाना हो गए। लेकिन इन दोनो नेताओं की भाषण बाजी के दौरान बच्‍चें जमीन पर मिट्टी में बैठे हुए देखे जा सकते है .....

लेकिन भाषणबाज नेताओं की नजर बच्‍चों की ऐसी स्थिति पर शायद नही जाती है वही दूसरी और स्‍कूल परिसर के बाहर की और गंदगी व झाडियों व अतिक्रमण का अंबार सा देखा जा सकता है लेकिन इससे नेताजी का सरोकार कम दिखता है । वही मंडल अध्‍यक्ष अर्जुन माली जिनकी जिम्‍मेदारी अपने संगठन की मजबूति के प्रति होना चाहिए लेकिन उन्‍हे संगठन के ज्‍यादा आम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में कार्यो जैसी शैली ज्‍यादा दिखाई देती है । आज हुए घटनाक्रम की तरह यह दोनों नेता पूर्व में भी इस तरह के कई घटनाक्रम को अंजाम दे चुके हैं। इन नेताओं के बर्ताव से नगर की जनता बेहद दुखी है व जनसमस्‍याओं के समाधान के लिए आगामी दिनों में प्रदेश के केबिनेट मंत्री के सामने गुहार लगाने का मन बना चुकी है क्‍योंकि इन दोनों के स्‍तर पर नगर की जनता को हमेशा उपेक्षा ही मिली है और समस्‍याओं के अंबार और अधिक बढ़ चुके हैं। और नगर परिषद में विपक्ष की चुप्‍पी और पार्षदों की खामोशी ने नगर की आम जनता की परेशानीयों को कई गुना बढ़ा दिया है । जल्‍द नीमच लाइव पर पढ़ेगें जनता की बढ़ती समस्‍याएं और नगर में व्‍याप्‍त होती अव्‍यवस्‍थाएं ........ और खतम विपक्ष की सांठगांठ चुप्‍पी और पार्षदों की खामोशी का राज ! और सीएमओं से बडा सीएमओं कौन ? और जारी है परिषद में फर्जी नौकरीवालों की दादागीरी ?....... जल्‍द नीमच लाइव पर

व्यंग खबर