नाले में नहाने गये युवक की पानी मे डूबने से मौत ..... पढ़े खबर सतीश सेन की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


सिंगोली । झांतला के समीप ग्राम पंचायत राजपुरा झवर की नई आबादी स्थित नाले पर पुलिया नही होने से युवक  की पानी मे बहने से हुई मौत

राजपुरा झवर के सरपंच प्रतिनिधि  प्रकाश धाकड़ एवं सहायक सचिव नरेश राव  ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजकर 21 मिनिट पर नई आबादी के  राजकुमार पिता छितर मल भील ने दूरभाष पर बताया कि पिपरवा के बोतलाल पिता गुलाब रेगर उम्र 42 साल जो नाले में डूबा हुआ है
सूचना के तुरंत बाद राजपुरा पँचायत अमला मोके पर पहुचकर सिंगोली पुलिस को जानकारी दी

उक्त  नाले पर ग्रामीण लम्बे समय से पुलिया या रपट को मांग कर  रहे है अगर नाले पर छोटी पुलिया होती तो शायद ऐसी घटना से बचा जा सकता था

दुर्घटना